Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

198 गुना सबस्क्राइब हुआ ONYX बायोटेक का IPO

 आज कल बहुत सारी कंपनियां पैसा जुटाने के लिए शेयर बाजार में IPO ला रही है ऐसी ही एक कंपनी ONYX बायोटेक का IPO कल बंद हुआ है

इसमें अप्लाई करने के लिए निवेशकों को कम से कम 1 लॉट अप्लाई करना था, 1 लॉट का साइज 2000 शेयर का था और प्रत्येक शेयर की कीमत ₹61 थी  जिसके लिए निवेशकों को 1,22,000 का निवेश करना था

चूंकि यह IPO 198 गुणा सबस्क्राइब हुआ है, अब तो अच्छी किस्मत वाले को ही इसके शेयर मिल पाएंगे

ग्रे मार्केट के प्रीमियम के अनुसार इस पर ₹9 से ₹10 का प्रीमियम चल रहा है, ऐसे में यदि किसी का एक लॉट निकलता है तो उसे ₹20,000 तक का लाभ होने की संभावना है 

परन्तु कुछ और एक्सपर्ट की माने तो लिस्टिंग वाले दिन यह ₹20 तक के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है ऐसे में मुनाफा ₹40,000 तक का हो सकता हैं

आगे अन्य IPO के बारे में जान ने के लिए हमारी वेबसाइट को सबस्क्राइब करें 


Post a Comment

0 Comments